¡Sorpréndeme!

हरे पेड़ों पर चला लकड़ कट्टों का आरा

2020-12-06 4 Dailymotion

अयोध्या जिले के थाना पट रंगा इलाके में बेखौफ लकड़कट्ट हरियाली मिटाने में जुटे हरे पेड़ों पर चला लकड़ कट्टों का आरा, लकड़ कट्टों से वन विभाग की मिलीभगत होने की खबर। पट रंगा क्षेत्र में लगातार लकड़कट्टे बेखौफ़ होकर काटते है हरे भरे पेड़। इसके पहले भी पेड़ों की कटाई को लेकर कई खबर हो चुकी है प्रकाशित वन विभाग हरे भरे पेड़ों की कटान पर नहीं लगा पा रहा रोक।बेखौफ दिनदहाड़े काटे जा रहे हरे पेड़। दूरभाष के माध्यम से उच्चाधिकारियों को दी गई सूचना। पटरंगा थाना क्षेत्र के पूरे रजा खां मजरे सरैठा गांव में कट रहे हरे पेड़।