¡Sorpréndeme!

महाराष्‍ट्र के टीचर ने जीता 7 करोड़ रुपये का ग्‍लोबल अवॉर्ड

2020-12-06 5 Dailymotion

महाराष्‍ट्र के एक टीचर ने 7 करोड़ रुपये का ग्‍लोबल अवॉर्ड जीता और उसके अलावा दुनिया का दिल भी जीत लिया. महाराष्‍ट्र के रणजीत सिंह को ग्‍लोबल टीचर अवॉर्ड से नवाजा गया है. अवॉर्ड की आधी रकम को उन्‍होंने उपविजेताओं में बांटने का ऐलान कर दिया. रणजीत सिंह की दरियादिली ने दुनिया का दिल जीत लिया.
#GlobalTeacherAward2020