¡Sorpréndeme!

Mission Investigation : क्‍या नागरिकता संशोधन कानून नाकाम है?

2020-12-06 4 Dailymotion

जिस कानून के विरोध में दिल्‍ली में दंगा हुआ, आधी रात तक संसद में चर्चा हुई, जिस कानून के विरोध में शाहीनबाग में 100 से अधिक दिनों से धरना प्रदर्शन चला, जिस कानून का दिल्‍ली के चुनाव में सत्‍तापक्ष और विपक्ष दोनों ने चुनावी मुद्दे के रूप में इस्‍तेमाल किया था, क्‍या वह कानून काम कर रहा है. क्‍या जिस उद्देश्‍य से यह कानून बनाया गया, वह उद्देश्‍य पूरा हो रहा है या नहीं? #CAA_नाकाम_है? #MissionInvestigation #Pakistan #Hindu