¡Sorpréndeme!

रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगे स्टॉल, मिल रहे यूज एंड थ्रो कंबल, चादर और तकिए

2020-12-05 31 Dailymotion

कोरोना से बचाव के चलते भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा ट्रेन के एसी कोच में उपलब्ध करवाई जाने वाली कंबल चादर और तकिए की सुविधा पर रोक लगा दी गई थी। संक्रमण से बचाव के लिए रेलवे ने यह निर्णय लिया था। रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों को सर्दी शुरू होने के बाद अब दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा था। ऐसे में यात्रियों को सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से रेलवे ने अब यूज एंड थ्रो कंबल चादर और तकिए के स्टॉल रेलवे स्टेशनों पर लगवाएं हैं। इन स्टॉल पर जहां रेलवे कर्मचारियों को डिस्काउंट दिया जा रहा है वहीं यात्रियों को भी रियायती दरों पर सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।