आगरा टोरेंट पावर की बडी लापरवाही से एक जानवर की हुई मौत पानी में करंट आने से घोड़ी की हुई मौके पर मौत। टोरेंट की गाड़ी को क्षेत्रवासियों ने किया नजरबंद क्षेत्रवासियों की सूचना पर पहुंची पुलिस। करंट फैलने से क्षेत्रवासियों में फैली दहशत। घोड़ी मालिक कर रहा है मुआवजे की मांग। थाना सदर क्षेत्र के सौहल्ला नगला प्यारे का मामला।