¡Sorpréndeme!

MLC Election Results: बीजेपी के गढ़ में सपा के लाल बिहारी यादव ने मारी बाजी, 936 वोटों से जीते

2020-12-04 112 Dailymotion

वाराणसी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी में हुए एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लाल बिहारी यादव ने ओम प्रकाश शर्मा गुट के प्रमोद कुमार मिश्र को 936 वोटों हरा दिया। लाल बिहारी को कुल 7766 वोट मिले हैं, जबकि प्रमोद कुमार को 6830 वोट मिल सके। यहां पर भाजपा के चेतनारायण सिंह तीसरे नंबर पर चले गए हैं। उन्हें केवल 4858 वोट मिले। बता दें कि चेतनारायण निर्वतमान एमएलसी भी हैं।