एक लाख बोरी आवक ने फुलाया बूंदी मंडी का दम,किसानों को करना पड़ा इंतजार
2020-12-03 52 Dailymotion
रामगंजबालाजी. कुंवारती कृषि उपज मंडी में धान की बंपर आवक होने के चलते बुधवार को भी मंडी के हालात बेकाबू रहे। यहां मंडी में माल बेचने आने वाले किसानों को मुख्य द्वार के बाहर कई घंटों तक अपनी उपज बेचने के लिए इंतजार करना पड़ा।