ऑल्ट बालाजी और ज़ी 5 के शो डार्क 7 व्हाइट को खासी प्रसिद्धि मिली है। इस सीरीज में एक्टर जतिन सरना के रोल की काफी सराहना की जा रही है, जिन्होंने इस सीरीज में एसीपी अभिमन्यु का किरदार निभाया है। शो में अपराधी की तलाश करने के अभियान पर निकले पुलिस इंस्पेक्टर की असाधारण भूमिका के लिए जतिन को दर्शक बेहद पसंद कर रहे है। शो की सफलता का जश्न मनाने के लिए जतिन इंदौर पहंचे, जहां उन्होंने अपने फैन्स और मीडिया में बातचीत की। इस दौरान जतिन ने शो जुड़े कुछ दिलचस्प अनुभव और जानकारियों को भी साझा किया।