¡Sorpréndeme!

रिहायशी इलाके में पहुंचे टाइगर को कुत्तों ने ऐसे भगाया, देखें VIDEO

2020-12-03 8,959 Dailymotion

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में टाइगर रिजर्व से निकलकर एक टाइगर रिहायशी इलाके में पहुंच गया। पहले तो लोगों में दहशत मच गच गई, लेकिन देखते-देखते ही इलाके के कुत्तों में मोर्चा संभाल लिया। कुत्ते एक साथ टाइगर की ओर बढ़े, जिससे वह पीछे हटा। इसके बाद कुत्तों ने भौंकते-भौंकते टाइगर को वापस भागने को मजबूर कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने पूरा वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। बता दें, यह काेई पहला वीडियो नहीं है। पीलीभीत में आए दिन कुत्ते टाइगर काे भगाते रहते हैं और लाेग यह नाजारा अपने कैमरे कैद कर लेते हैं।