चेन्नई के रिजनल मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार सुबह साइक्लोन बुरेवी तेज होने का संभावना है........ इसके पश्चिम-उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है........ यह गुरुवार यानी आज सुबह मन्नार की खाड़ी और आसपास के क्षेत्र में आने की संभावना है..... हालांकि रामश्वेरम में तूफान दस्तक दे चुका है।