¡Sorpréndeme!

हम बॉलीवुड कहीं नहीं ले जाने देंगे, मुंबई जितनी सेफ्टी कहीं नहीं मिलेगी : किशोर तिवारी

2020-12-03 2 Dailymotion

फिल्म सिटी को लेकर फसाद क्यों हो रहा है? योगी के 'प्लान फिल्म सिटी' से उद्धव क्यों परेशान? क्या बॉलीवुड पर सिर्फ मुंबई का ही अधिकार? यूपी में 'मायानगरी' का सपना...हंगामा क्यूं है बरपा? इन सवालों पर शिवसेना समर्थक किशोर तिवारी ने कहा, सीएम योगी यूपी में बॉलीवुड बनाएं या कुछ भी करें, उससे हमें कोई लेना-देना नहीं है. हम मुंबई से बॉलीवुड ले जाने नहीं देंगे. मुंबई में जितनी सेफ्टी है, उतनी कहीं और नहीं है.#FilmCityInUP #DeshKiBahas