¡Sorpréndeme!

एमएलसी चुनाव में फर्जी मतदान करने पहुंची महिला, कटा हंगामा, एडीएम ने कही जांच की बात

2020-12-01 0 Dailymotion

कन्नौज में आगरा खंड शिक्षक स्नातक एमएलसी चुनाव के दौरान एक महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है । बताया जा रहा है कि महिला फर्जी मतदान करने पहुंची थी । इस बीच महिला को छुड़ाने के लिए कुछ लोगों ने हंगामा भी किया । इसके बाद पुलिस ने बूथ के बाहर इकट्ठे हुए लोगों को लाठी लेकर वहां से हटाया । मामले में अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं । मामले में सपा नेता जिला प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर कोई घटना होती है तो प्रशासन जिम्मेदार होगा।

बताते चले कि आगरा खंड शिक्षक/स्नातक एमएलसी के लिए हो रहे मतदान के दौरान कन्नौज जिले के सौरिख बिकास खंड कार्यालय के बूथ संख्या 2 पर एक महिला फर्जी वोट डालने पहुंची थी, उसी समय उसकी वहां मौजूद कुछ लोगों ने शिकायत कर दी । शिकायत पर महिला को पुलिस ने हिरासत में लेकर कमरे में बैठा लिया । पुलिस ने महिला से जैसे ही पूछताछ शुरू की कुछ लोग मतदान केंद्र के अंदर आकर महिला को छुड़ाने की कोशिश करने लगे और इसी बीच वहां हंगामा शुरू हो गया । मामले की जानकारी होते ही अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार दलबल के साथ सौरिख के बिकास खंड कार्यालय के बूथ संख्या 2 पर पहुँच गए। गजेंद्र कुमार ने वोट डालने आये मतदाताओ के पहचान पत्र की बारीकी से जांच की और महिला के मामले कहा कि अभी जस्ट हम लोग यहां पहुंचे हैं अभी हमने तीनों बूथों पर जो भी मतदाता है उनकी आईडी चेक की गई है रेंडम तरीके से तो सभी की सही पाई गई है अगर पहला ऐसा मामला तो उसके खिलाफ कार्रवाई कार्रवाई की जाएगी।