¡Sorpréndeme!

Farmer Protest: योगी सरकार के मंत्री ने प्रदर्शनकारियों को बताया गुंडा

2020-12-01 52 Dailymotion

बुलंदशहर। कृषि कानूनों के हरियाणा और पंजाब के किसान सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है। तो वहीं, उत्तर प्रदेश में भी भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के कायकर्ताओं और किसानों ने उन्हें अपना समर्थन दे दिया है। शुक्रवार को बुलंदशहर, मेरठ, मुजफ्फरनग, बदायूं समेत कई जिलों में किसान भी सड़कों पर उतर आए और नेशनल हाईवे का जाम कर दिया। इस बीच, बुलंदशहर के विधायक और योगी सरकार के मंत्री अनिल शर्मा ने किसानों को गुंडा बताकर नए विवाद को जन्म दे दिया है। उनके बयान पर बीकेयू एनसीआर के अध्‍यक्ष मांगेराम त्‍यागी ने कहा, अगर किसान गुंडे हैं तो मंत्री जी उनके खिलाफ मुकदमा क्‍यों दर्ज नहीं कराते।