राजकोट। शहर में लगे रात्रि कर्फ्यू के बीच सड़क पर मास्क न होने के बावजूद एक शख्स की पत्नी पुलिसकर्मियों से बहस कर रही थी। पति ने मास्क न पहनकर रखने की गलती मान ली, लेकिन पत्नी शांत न हुई। इस पर पति ने कहा- चुप रहो। फिर भी चुप न होने पर पति ने पुलिसकर्मियों के सामने ही पत्नी को थप्पड़ जड़ दिया। इस तरह मामला बिगड़ते देख पुलिसकर्मियों ने दोनों को समझा-बुझाकर घर रवाना कर दिया। इस घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में आप देख सकते हैं गुस्साए पति ने क्या किया। बता दिया जाए कि, मास्क न होने के चलते उन दोनों का हजार रुपए चालान किया जा रहा था।