¡Sorpréndeme!

संघ प्रमुख सर मोहन भागवत शादी में शामिल होने देवास पहुंचे, वर-वधु को दिया आशीर्वाद

2020-11-30 54 Dailymotion

संघ प्रमुख सर मोहन भागवत देवास पहुंचे, वर-वधु को दिया आशीर्वाद। देवास में मेंढकी रोड स्थित कलश गार्डन में विवाह समारोह में शामिल हुए। भैयाजी जोशी सहित संघ के अन्य पदाधिकारी भी आएं। संघ परिवार से जुड़े अजय गुप्ता के यहाँ विवाह समारोह में शामिल हुए। इस दौरान प्रोटोकॉल का रखा गया ध्यान।