¡Sorpréndeme!

BJP का मेयर भी जाए तो क्‍या राज्‍य सरकार की मर्जी के बिना हैदराबाद का नाम बदलेगा : अजमल खान

2020-11-30 70 Dailymotion

भाग्य लक्ष्मी के मंदिर से निकलेगा 'भाग्यनगर' का रास्ता? हैदराबाद के नाम पर घमासान, क्यों चिढ़े ओवैसी भाईजान? निजाम की निशानियों का 'महिमामंडन' कब तक? इन सवालों पर AIMIM के प्रवक्‍ता अजमल खान ने कहा, ऐसा लगता है कि आप बीजेपी और आरएसएस के इतिहास को नहीं बताना चाहते हैं. हमारी पार्टी संविधान के मुताबिक इलेक्शन कमीशन में रजिस्टर्ड पार्टी है. अगर बीजेपी हैदराबाद का मेयर भी बना ले तो क्या वो नाम बदल लेगी. यह फैसला तो राज्य सरकार ही लेगी ना.#NizamCultureOver #DeshKiBahas