¡Sorpréndeme!

थाने के सामने से हुई लाखों की चोरी

2020-11-30 21 Dailymotion

थाने के सामने से हुई लाखों की चोरी
#thane ke samne se #Mobile dukan me lakho ki chori
बिजनौर।शहर में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया जब देर रात अज्ञात चोरो ने एक मोबाइल की बड़ी दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया । चोरो ने दुकान से 50 लाख रुपये के मोबाइल चोरी कर फरार हो गए।खास बात है की चोरी की घटना थाना कोतवाली शहर के सामने हुई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के सामने का है। जंहा देर रात चोरों ने सेल सिटी नाम की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह जब दुकान मालिक जब दुकान खोलने पहुंचा तो शटर टूटा देख कर उसके होश उड़ गए।दुकान स्वामी चन्दन का कहना है की रात में किसी वक्त अज्ञात चोर उसकी दुकान में रखे 50 लाख रुपए कीमत के मोबाइल चोरी कर फरार हो गए।वंही थाना कोतवाली शहर के सामने हुई बड़ी चोरी की घटना से पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई है।इस चोरी की घटना को लेकर एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने फोन पर बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा मोबाइल की दुकान में चोरी की गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।