कल सोमवार को काशी में देव दीपावली पर 20 लाख दीये जलाए जाएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी भी लेजर लाइट शो के बीच दीपदान करेंगे. इस दौरान कई तरह की लोककलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा. काशी में इसे लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है. पीएम मोदी गंगा नदी में एक क्रुज में सवार होकर लेजर लाइट शो देखेंगे. #SabseBadaMudda