¡Sorpréndeme!

Dev Diwali 2020: देव दिवाली पर दुल्हन की तरह सजी काशी, पीएम मोदी पहुंचेंगे काशी

2020-11-30 183 Dailymotion

आज देव दिपावली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को काशी पहुंच रहे हैं. कोरोना काल के बाद पीएम का वाराणसी में यह पहला और कुल 23वां दौरा है. बता दें पीएम राजातालाब के पास खजुरी में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की 2447 करोड़ रुपये की राजातालाब-हंडिया सिक्सलेन परियोजना का लोकार्पण करेंगे। यहां 5000 भाजपा कार्यकर्ताओं की सभा को वह संबोधित भी करेंगे.
#Varanasi #Devdipawali2020 #PmmodiInvaranasi