¡Sorpréndeme!

ईरानी राष्ट्रपति का बयान, परमाणु वैज्ञानिक के मर्डर से भड़का ईरान

2020-11-28 15 Dailymotion

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी का बड़ा बयान सामने आया है. उनका कहना है कि देश के वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक की हत्या से देश के परमाणु कार्यक्रम की रफ्तार धीमी नहीं पड़ेगी.शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फ़ख़रीज़ादेह की हत्या के लिए हसन रूहानी ने इजराइल पर आरोप लगाया और कहा कि ये कदम बताता है कि वो कितना परेशान हैं और हमसे कितनी घृणा करते हैं.
#Iran #HasanRuhani #Israel