¡Sorpréndeme!

कोई MSP से कम दामों पर खरीद करे तो आज भी दर्ज हो सकता है केस : आरपी सिंह

2020-11-28 0 Dailymotion

किसानों को आंदोलन की आग में किसने झोंका, इस सवाल पर बीजेपी प्रवक्‍ता आरपी सिंह ने कहा, अभी भी प्रावधान है कि अगर कोई एमएसपी से कम दामों पर खरीद करे तो मामला दर्ज हो सकता है. बातचीत के रास्ते खुले हैं. आप बातचीत करिए ना. आपने 21 तारीख को बुलाया तो हम पहुंचे कि नहीं.#किसानों_को_किसने_भड़काया #DeshKiBahas