¡Sorpréndeme!

अरसे से बाजार खोलने की मांग हो रही थी, आज खुल गया तो राजनीति हो रही : नरेश सिरोही

2020-11-28 2 Dailymotion

किसानों को आंदोलन की आग में किसने झोंका, इस सवाल पर किसान नेता नरेश सिरोही ने कहा, जबसे उदारीकरण का दौर चला, 90 के दशक से सारे कानूनों को बदलने की जरूरत थी. सरकार ने बहुत से कानूनों को बदला भी लेकिन इन तीन नए कानून को लेकर लगातार राजनीति हो रही है. किसानों की लंबे समय से मांग रही है कि बाजार को खोला जाए. आज बाजार खोल दिया गया तो राजनीति हो रही है.
#किसानों_को_किसने_भड़काया #DeshKiBahas