¡Sorpréndeme!

मिट्टी का हो रहा अवैध खनन, माफिया बेखौफ

2020-11-27 5 Dailymotion

लखीमपुर खीरी। मिट्टी का अवैध खनन जिले में कई जगह रोके नहीं रुक रहा है। अवैध खनन के इस खुले खेल में माफिया के साथ लोग मिले हुए है। हालात ये हैं कि अंधेरा होते ही देहात क्षेत्र में खनन शुरू हो जाता है और पूरी रात मिट्टी से भरे डंफर मार्गों पर दौड़ते हैं। जिन लोगों ने खनन की स्वीकृति ले रखी है, वो भी मानकों के विपरीत ज्यादा खनन कर अपनी जेब भरने में लगे हैं।