¡Sorpréndeme!

भारतीय किसान यूनियन सावित्री गुट के जिलाध्यक्ष रफीक लम्बू ने रोड बनवाने की मांग

2020-11-27 1 Dailymotion

भारतीय किसान यूनियन सावित्री गुट के जिलाध्यक्ष रफीक लम्बू ने रोड बनवाने की मांग। संडीला/हरदोई:- संडीला ब्लाक के मीन नगर अजिगंवा के मजरा मनिकापुर का रोड फीसों साल बीत जाने के बाद भी नहीं बना।पास में विद्यालय बच्चों के आवागमन व राहगीरों का मेंन रास्ता ।या तो इस सड़क के बनने के लिए बजट नहीं पास हुआ।या फिर बजट का बंदरबांट हो गया। ब्लाक के कर्मचारियों की घोर लापरवाही। अब देखना यह होगा कि जिला अध्यक्ष रफीक लम्बू की मनसा पूरी होगी या फिर ऐसे भ्रष्टाचार चलता रहेगा।