¡Sorpréndeme!

Farmers Protest: किसानों को रोकने की‌ कोशिशें बेकार, जानिए Haryana- Delhi Border पर क्या है हाल

2020-11-27 1,748 Dailymotion

Farmers Protest: किसानों को दिल्ली (Delhi) में घुसने से रोकने की‌ सभी कोशिश बेकार साबित हो रही है। किसानों ने दिल्ली बॉर्डर (Delhi Border) पर बैरिकेडिंग तोड़ कर पुलिस से दो दो हाथ किया। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), पंजाब (Panjab) और हरियाणा (Haryana) से किसान दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं। उन्हें रोकने के लिए फोर्स तैनात की गई है। हरियाणा पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी बड़ी संख्‍या में क‍िसान द‍िल्‍ली के ल‍िए लगतार रवाना हो रहे हैं। ये क‍िसान पंजाब और हरियाणा के हैं और खेती के कानूनों (Farmers Bill) के ख‍िलाफ प्रदर्शन करना चाहते हैं।

#FormersProtest #DelhiBorder #DelhiChalo