¡Sorpréndeme!

पीड़िता याशिका का दर्द सुनकर मुझे बोलने की हिम्मत नहीं हो पा रही : विनोद बंसल 

2020-11-27 2 Dailymotion

क्यों देश में घट रही है हिन्दुओं की आबादी? पीएम मोदी से किसने लगाई कानून बनाने की गुहार? इन सवालों पर वीएचपी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता विनोद बंसल ने कहा, पीड़िता याशिका का दर्द सुनकर मुझे आज के मुद्दे के बोलने की हिम्मत नहीं हो पा रही है. मेरे कंठ से आवाज नहीं निकल रही है. किसी ने आज की आप की ये डिबेट देखी होगी उसके आंखों में आंसू आ गए होंगे. आपके इन पैनलिस्टों की आंखों में शर्म होती तो ये लोग डूबकर मर जाते.#LoveJihad #DeshKiBahas