¡Sorpréndeme!

पाकिस्‍तान आतंकियों के खिलाफ कुछ करता क्‍यों नहीं है : उज्‍ज्‍वल निकम 

2020-11-27 4 Dailymotion

हाफिज सईद पर पकड़ी गई पाकिस्तान की चोरी, क्या पीएम मोदी दिलाएंगे मुंबई को इंसाफ? मुंबई को पाकिस्तान से 'बदले' का इंतजार. इन मुद्दों पर वरिष्‍ठ वकील उज्ज्‍वल निकम ने कहा, आप (पाकिस्‍तान) डेविड हैडली की गवाही को क्‍यों नहीं मान रहे हैं? आपके पब्लिक प्रोसिक्‍यूटर ने कसाब के बारे में माना था कि वह वो कहां से था, लेकिन आपलोगों ने पब्‍लिक प्रोसिक्‍यूटर की हत्या करवा दी. अब कह रहे हैं कि कसाब आपके देश का नहीं था. पूरी दुनिया में यह पहला मौका रहा होगा, जब हमने पूरी दुनिया के सामने ओपन ट्रायल करवाया था. हमारे पास ऐसे संगीन सबूत मिले जिसमें आपके आका लोग इन आतंकियों को निर्देशित कर रहे थे. जकीउर्रहमान लखवी के खिलाफ हमने डॉक्यूमेंट्री सबूत दिए तो भी आपने कुछ नहीं किया. डेविड हेडली ने जो ईमेल कॉरेस्‍पॉडेंस दिया, वो भी बड़ा सबूत है.#MumbaiTerrorAttack #DeshKiBahas