हाफिज सईद पर पकड़ी गई पाकिस्तान की चोरी, क्या पीएम मोदी दिलाएंगे मुंबई को इंसाफ? मुंबई को पाकिस्तान से 'बदले' का इंतजार. इन मुद्दों पर रॉ से जुड़े रहे आरएसएन सिंह ने कहा, अगर हिन्दुस्तान में कोई ये समझे कि पाकिस्तानी लोग कभी सच बोलेंगे या कभी कबूल करेंगे तो ये सबसे बडी भूल है. पाकिस्तान में कोई पाकिस्तान के लिए नहीं लड़ता है, वो जिहाद के लिए लड़ते हैं. आपको बता दें कि वहां पर ऑर्मी किसी ट्रेनिंग के तहत नहीं होती है. ये लोग लश्कर-ए-तैयबा से सीखकर आते हैं. मुहम्मद साहब के नाम पर कोई आतंकी संगठन बनाता है तब पाकिस्तानियों को नहीं दिखाई देता. सेना और जेहादियों के सहारे पाकिस्तान कितने दिन तक चलेगा?#MumbaiTerrorAttack #DeshKiBahas