¡Sorpréndeme!

93 हजार पाकिस्‍तानी सैनिकों ने एक साथ आत्‍मसमर्पण किया था, इसे कहते हैं डूब मरना : केके सिन्‍हा

2020-11-27 4 Dailymotion

हाफिज सईद पर पकड़ी गई पाकिस्तान की चोरी, क्या पीएम मोदी दिलाएंगे मुंबई को इंसाफ? मुंबई को पाकिस्तान से 'बदले' का इंतजार. इन मुद्दों पर रक्षा विशेषज्ञ केके सिन्‍हा ने कहा, 93 हजार सैनिक एक साथ आत्मसमर्पण कर दें, ऐसा कभी सुना है आपने. जब एक विदेशी पत्रकार ने पूछा कि आपकी 8 यूनिट से ज्यादा संख्या थी जबकि मुकाबला 4 यूनिट के लोगों से था फिर भी आप लोग आत्मसमर्पण कर गए. ये लोग तो कारगिल में अपने जवानों के शव ही लेकर नहीं गए. इसे कहते हैं डूब मरना.#MumbaiTerrorAttack #DeshKiBahas