¡Sorpréndeme!

कार चला रहे युवक ने पिस्टल और दोनाली बंदूक से की हवाई फायरिंग, वीडियो वायरल

2020-11-27 5 Dailymotion

लखीमपुर खीरी। कार चला रहे युवक ने पिस्टल और दोनाली बंदूक से दो राउंड हवाई फायरिंग की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से अफरातफरी मच गई। सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो 25 नवंबर का है, जो डीसी रोड का बताया जा रहा है। लग्जरी कार में दो युवक सवार होकर जा रहे हैं। डीएम बंगला रोड पर महिला थाने से चंद कदम दूरी पर गाड़ी चला रहा युवक पिस्टल से पहले फायरिंग करता है। इसके बाद पड़ोस वाली सीट पर बैठा व्यक्ति दोनाली बंदूक में कारतूस लोड कर उसे थमा देता है। बाद में वह गाड़ी चलाते हुए दोनाली बंदूक से दो फायर करता है। यह वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इससे पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गई। एसपी विजय ढुल के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने सर्विलांस सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है।