¡Sorpréndeme!

लखीमपुर खीरी: शासन का आदेश बेअसर, ट्रैक्टर में जुड़ी दो ट्रालियां चीनी मिल में पा रही प्रवेश

2020-11-26 8 Dailymotion

लखीमपुर खीरी- पलिया तहसील व पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से बजाज हिन्दुस्थान लि. चीनी मिल पलिया खुलेआम उड़ा रही शासन के निर्देशों की धज्जियां।डीएम के आदेश के बाद भी बजाज चीनी मिल पलिया में प्रवेश पा रही हैं, ट्रैक्टर में जुड़ी दो ट्रालियां।जबकि जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने ट्रैक्टर में जुड़ी दो ट्रालियां को प्रतिबंधित करते हुए, प्रवेश देने पर सम्बंधित चीनी पर भी एफआईआर दर्ज करने के दिए थे आदेश।लेकिन पलिया में कार्रवाई तो दूर एसडीएम पलिया डा. अमरेश व एसओ पलिया भानु प्रताप यादव सीयूजी नम्बर ही उठाना मुनासिब नही समझते है।