¡Sorpréndeme!

बीजेपी संविधान को लागू करना चाहती है, पाकिस्‍तान परस्‍तों को इसमें खोट दिखता है : प्रेम शुक्‍ला

2020-11-25 76 Dailymotion

संविधान सभा ने जिस तरह का संविधान हमें दिया है, बीजेपी उसे लागू करना चाहती है. जो पाकिस्‍तान परस्‍त हैं, उन्‍हें इसमें खोट दिखता है और उन्‍हें पीड़ा होती है. अतीकुर्रहमान के पास तर्क नहीं था तो वे बहस छोड़कर चले गए. मौलाना साजिद रशीदी के पास भी कोई तर्क नहीं है. वे इमामत की बात तो करते हैं, लेकिन इस्‍लाम के अनुसार किसी झूठे व्‍यक्‍ति को इमामत का हक नही मिलना चाहिए.#UniformCivilCode #DeshKiBahas