¡Sorpréndeme!

पशुपालन विभाग की लापरवाही , भुगत रहा प्रदेश का गरीब पशुपालक क्यों ?

2020-11-25 5 Dailymotion

थम नहीं रहा अमानक टीकों का सिलसिला
शुल्क देकर टीका लगवाते हैं पशुपालक पशुपालन विभाग की ओर से प्रदेश के 18 जिलों में चल रहा टीकाकरण अभियान समाप्त होने से पहले रोकना पड़ा। वजह एक बार फिर बने अमानक टीके। ऐसा पहली बार नहीं है जबकि अभियान को रोकना पड़ा हो। इससे पूर्व भी अमानक टीकों के कारण प्रदेश के 15 जिलों में अभियान शुरू होने से पहले रोकना पड़ा था। यानी विभागीय अधिकारियों की लापरवाही गरीब पशुपालकों और पशुओं को भुगतनी पड़ रही है।