¡Sorpréndeme!

गांव में आग लगने की वजह से मची अफरा-तफरी

2020-11-24 14 Dailymotion

आगरा: फतेहपुर, सीकरी विधान सभा के ग्राम पंचायत अखवाई के नगला महासुख में भीषण आग लगने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस बल एवं फ़ायर बिर्गेड की गाड़ी को बुलाकर आग को काबू पाया| जिसमे मौजूद रहे चौकी प्रभारी मनोज शर्मा और उनकी टीम, अखवाई के प्रधान, धर्मेन्द्र सिंह चाहर उर्फ भोलू भैया, देवू, मनीष, विष्नु, शिवम सक्सेना और गांव के अन्य लोग|