जब मेडिकल साइंस ने इतनी तरक्की कर ली है कि पुरुष भी बिना शादी के अपने बच्चे के पेरेंट बन सकते हैं, उस युग में भी मां ना बनने वाली महिला को प्रताड़ित करने की खबरें चौंकाती हैं। और सवाल खड़े करती है कि क्या मां नहीं बन पाना इतना बड़ा अपराध है कि महिला को मारा जाए या प्रताड़ित किया जाए? किसी बच्चे को जन्म ना दे पाना हमारे समाज में कलंक क्यों माना जाता? क्यों साइंस भी इस सोच को नहीं बदल पाया? यह जानने के लिए देखिए 'पत्रिका' के खास शो 'आधी दुनिया, पूरी बात विद तसनीम खान' का 21th Episode- क्या Infertility कोई अपराध है?