¡Sorpréndeme!

अभिव्‍यक्‍ति की स्‍वतंत्रता के नाम पर हिंदुओं की आस्‍था से ही खिलवाड़ क्‍यों : अंजलि तिवारी 

2020-11-24 5 Dailymotion

OTT प्लेटफॉर्म पर हिन्दू आस्था का अपमान क्यों? वेब सीरीज में कब तक चलेगा एंटी हिन्दू एजेंडा? इन मुद्दों पर दर्शक अंजलि तिवारी ने कहा, हर बार लिबर्टी के नाम पर एक धर्म विशेष को टारगेट किया जाता है. क्यों हर बार हिन्दू धर्म को ही टारगेट किया जाता है. किसी और धर्म के साथ ये होता तो वो बर्दाश्त कर लेते क्‍या? आखिर हम कब तक इसे सहन करते रहेंगे?#वेब_सीरीज_विवाद #DeshKiBahas