¡Sorpréndeme!

हरियाली पर चल रहा आरा, जिम्मेदार खामोश

2020-11-23 3 Dailymotion

लखीमपुर: मोहम्मदी क्षेत्र में वन विभाग की मिली भगत से हरियाली पर जमकर आरा चलाया जा रहा है। लगभग 20 दिन पूर्व नगर के मोहल्ला पूर्वी लखपेड़ा में घनी बस्ती के बीच स्थित एक बाग रातों रात लकडकट्टों ने वन विभाग की मिली भगत से साफ कर दिया।क्षेत्र में हरे फलदार वृक्षों का कटान जोरों पर है। वन विभाग व लकडकट्टों की मिली भगत से हरे पेड़ों पर धड़ल्ले से आरा चलाया जा रहा है।