¡Sorpréndeme!

ब्लास्टिंग के दौरान कुए से उछल कर 10 किलो वजनी पत्थर लगने से 5 वर्षीय बालक की मौत

2020-11-23 24 Dailymotion

बसंत बल्डा गांव में एक कुवे की खुदाई के दौरान हुई ब्लास्टिंग में एक 10 किलो वजनी पत्थर उछला और करीब 400 फ़ीट की दूरी पर अपने घर के बाहर खेल रहै 5 वर्षीय बालक अंकित पिता सरदार जाती बंजारा को लगा|  घटना में बालक गभीर घायल हो गया जिसे 100 डायल की मदद से जिला हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, कुवा गांव के ही होकम सिंह पिता चतरा जी बंजारा का है जहां आवर के श्यामसिंह की बोरिंग मशीन काम कर रही थी| पुलिस घटना की जांच कर रही है।