¡Sorpréndeme!

एसपी ने पुलिस चौकी मढ़िया घाट के नवीन भवन का किया उद्घाटन

2020-11-23 1 Dailymotion

लखीमपुर खीरी: एसपी विजय ढुल ने सोमवार को मैगलगंज थाने की पुलिस चौकी मढ़िया घाट के नवीन भवन का उद्घाटन किया। मैगलगंज कस्बे के व्यापारी मेराज कुरेशी व झुन्नी तिवारी द्वारा पुलिस को निशुल्क दी गई जमीन पर बनवाए गए मढ़िया घाट पुलिस चौकी के नवीन भवन का एसपी विजय ढुल, सीओ शीतांशु कुमार ने रविवार को फीता काटा। लखीमपुर-सीतापुर बॉर्डर पर बरगावां रोड पर बनी नयी पुलिस चौकी से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।