¡Sorpréndeme!

हिन्दू महासभा कार्यालय पर विनयाजंलि सभा का आयोजन

2020-11-23 2 Dailymotion

हिन्दू महासभा कार्यालय पर विनयाजंलि सभा का आयोजन
#hindu mahasabha #karyalay #vinayanjali #ayogen
मेरठ। अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यालय पर दिगम्बर जैन समाज के महामुनी श्री 108 ज्ञान सागर जी महाराज का स्मरण किया गया। महामुनी को स्मरण करते हुए हिन्दू महासभा के कार्यालय पर एक विनयाजंलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान हिंदू महासभा के नेता ने बताया कि जैन मुनि का राजस्थान से काफी गहरा नाता रहा है। जैन महामुनि के अधिकांश भक्त राजस्थान से उनके दर्शन के लिए आया करते थे। विनयाजंलि सभा आंरभ करते हुए सर्वप्रथम महामुनी श्री108 ज्ञान सागर जी महाराज के पूज्य चित्र पर पुष्पमाला अर्पण कर उन्हें नमन किया गया। इसके बाद 2 मिनट का मौन रख परमआत्मा का स्मरण कर उनके विचारों को, उनके उनके द्वारा दिए गए ज्ञान का, उनके द्वारा बताए गए समाज कल्याण के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।