¡Sorpréndeme!

लखीमपुर खीरी में आज मिले 14 कोरोना पॉजिटिव, कुल एक्टिव केस 189

2020-11-22 0 Dailymotion

लखीमपुर खीरी। जनपद में विगत 24 घंटे में लैब से कुल 406 रिपोर्ट प्राप्त हुई है। आज कुल 14 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें 04 पॉजिटिव, वही 05 अन्य लैब एवं 05 एंटीजन से पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। तहसील मितौली : 02, तहसील पलिया : 03, तहसील निघासन : 01, तहसील सदर : 07 वही 01 संक्रमित मरीज अभी ट्रैक किया जा रहा हैं। अद्यतन जानकारी-कुल केस : 7032, रिकवरी : 6774, एक्टिव केस : 179, मृत्यु : 79।