¡Sorpréndeme!

केंट जीआरपी पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार

2020-11-22 4 Dailymotion

आगरा: रेलवे एसपी मुस्ताक अहमद आदेश अनुसार चोरों पर नकेल कसने की कवायद लगातार जारी है| आगरा केंट जीआरपी पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार| शातिर चोर चलती ट्रेनों में वह आउटरो पर खड़ी ट्रेनों में देते थे चोरी को अंजाम चोरों के पास से 4 मोबाइल हुए बरामद शातिर चोरों को जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस के पूछताछ के दौरान बताया गया कि कई मुसाफिरों को बना चुके हैं| अपना निशाना यह सक्रिय गैंग और भी लोग हो सकते हैं शामिल पुलिस लगातार अन्य चोरों को पकड़ने का रणनीति तैयार कर रही है वही दो चोरों को पुलिस ने जेल भेज ने की कार्रवाई कर रही है|