¡Sorpréndeme!

India tour of Australia 2020 : कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच, बदल गया है चैनल ? | Live Match

2020-11-21 1 Dailymotion

आईपीएल (IPL) के बाद अब टीम इंडिया इंटरनेशनल क्रिकेट (Team India International Cricket) खेलने के लिए तैयार है. भारतीय टीम (Indian Team) तीन वन डे, तीन T20 मैच (T20) और चार टेस्‍ट मैच खेलने के लिए इस वक्‍त ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) में ही है. भारतीय फैंस लंबे अर्से से टीम इंडिया को नीली जर्सी पहनकर खेलते हुए देखने का इंतजार कर रहे थे, अब वो इंतजार पूरा हो रहा है. लेकिन इस बीच सवाल ये है कि ये सारे मैच क्रिकेट फैंस किस चैनल पर लाइव देख पाएंगे. आज इसी की बात करेंगे और आपको पूरी जानकारी देंगे
#IndiavsAustralia2020 #liveMatch #NNSports