¡Sorpréndeme!

बिना किसी लिखित सूचना के चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान को कैंट विधायक ने रोका

2020-11-20 0 Dailymotion

कानपुर: बिना किसी लिखित सूचना के अतिक्रमण अभियान करने पहुचे विधायक के हंसता छेप के बाद रुका अभियान।ईदगाह से लेकर बाकर गंज चौराहे तक बिना किसी लिखित सूचना के चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान को कैंट विधायक सोहेल अख्तर अंसारी हंसता छेप के बाद रुकवाया गया वही नगर आयुक्त से बात कर सभी दुकानदारो को 3 दिन का समय दिलवाया गया। इस मौके पर विधायक के कई समर्थक व क्षेत्ररीय लोग खुर्शीद आलम,अदनान अंसारी,अकील शानू,रिंकू केसरवानी नसरूल हक आदि लोग मौजूद रहे।