¡Sorpréndeme!

चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गंभीर

2020-11-20 30 Dailymotion

शामली के कस्बा बनत में पारिवारिक विवाद के चलते चाचा ने भतीजे को गोली मार दी। गोली लगने से भतीजे की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर हालत में पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है। घटना की सूचना पर सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं। शामली के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के कस्बा बनत निवासी सोनू अपनी बुआ के यहां गांव नाला में रहता है, जहां से विवाद के चलते उसकी पत्नी उसके चाचा के घर कस्बा बनत चली गई, जिसे लेने के लिए आज सोनू कस्बा बनत पहुंचा था, जहां पत्नी और चाचा से उसका विवाद हो गया।इस दौरान चाचा ने भतीजे को गोली मार दी। जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर, घायल युवक को उपचार के लिए शामली सीएचसी में भर्ती कराया, जहां पर युवक का डॉक्टरों की टीम उपचार कर रही है। सूचना पर सीओ सिटी प्रदीप कुमार हॉस्पिटल पहुंचे और घायल युवक से घटना के संबंध में पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।