आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में मनचले ने नाबालिग किशोरी का किया जीना दुश्वार, कई बार की छेड़छाड़। दीपावली के दिन घर में घुसकर उठा लेने की की कोशिश। पीड़िता के भाई ने किया विरोध पीड़ित दूसरे समुदाय की होने के कारण लोग बना रहे दबाव। मनचले के डर से घर में कैद हुई किशोरी, दबंग रस्ते चलते भी किशोरी को खींचता है। विरोध करने पर दी जाती है जान से मारने की धमकी मिशन शक्ति के नाम पर किशोरी का किया जा रहा है। शोषण आखिरकार कब तक चलेगा ऐसा रवैया एत्माद्दोला पुलिस कई मामलों में हर रोज रहती है सुर्खियों में।