लखीमपुर खीरी: एसडीएम डीके सिंह ने गुरुवार दोपहर बाद मितौली ब्लाक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय बीडीओ सीडी पांडे भी मौजूद रहे। एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान शौचालय, सभागार आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ सफाई के निर्देश दिए। साथ ही सभागार के सौंदर्यीकरण के काम में गुणवत्ता का ख्याल रखने और जल्द काम पूरा कराने के भी निर्देश दिए। एसडीएम ने सभागार की खिड़कियों में जाली लगाने के भी निर्देश दिए।