¡Sorpréndeme!

क्षेत्रीय विधायक ने किया समस्याएं हल करने के लिए कार्यालय का उद्घाटन किया

2020-11-19 5 Dailymotion

मंदसौर: जिले के भानपुरा विधानसभा के गरोठ में विधायक देवीलाल धाकड़ द्वारा एवं कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग एवं पूर्व विधायक चंदर सिंह द्वारा आज कार्यालय का उद्घाटन किया गया| शासन की महती योजनाओं और एक छत के नीचे संपूर्ण समस्या का निराकरण करने के लिये गरोठ नगर पंचायत के नवीन पंचायत भवन को हरी झंडी दिखाते हुवे क्षेत्र की जनता को समस्या को लेकर दर-दर नही भटकना पडे, उसका एक सकारात्मक प्रयास किया गया| आपको बता दें की विधायक धाकड़ के इस कदम से अब गरोठ नगर को एक नई सौगात मिल गई है| अब किसी भी गरीब को या अन्य किसी व्यक्ति को दो दो जगह चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी| सारा काम एक ही छत के नीचे नए नगर पंचायत भवन में है हो जाएगा| यह सारा श्रेय विधायक देवीलाल धाकड़ को जाता है, जिन्होंने जनता के हित को ध्यान में रखकर किया है| बस जरुरत है कि इसे सही रुप से संचालित निरन्तर रखा जावे|