मज़हब के नाम पर कब तक भड़काएंगे? हिंदू पर्व मनाने से इस्लाम कैसे खतरे में? इस पर राम मंदिर पूजन के दिन मिट्टी ले जाने वाले सिराज कुरैशी ने कहा, हम भगवान राम के प्रति अपनी मोहब्बत रखते हैं. अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन पर हमें खूब ट्रोल किया गया. सोशल मीडिया पर धमकियां भी दी गईं. हम लोग भी भगवान राम के मंदिर में अपना और अपने समाज का योगदान देना चाहते थे. यह काम हमने वेष बदलकर किया.#कट्टरपंथ_को_पूजा-पाठ_से_डर #DeshKiBahas