¡Sorpréndeme!

गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकराई बाइक, दो घायल

2020-11-18 30 Dailymotion

लखीमपुर खीरी: मितौली थाना क्षेत्र के कस्ता सीतापुर मार्ग पर पिपरझला के पास एक बाइक गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। हादसे में सीतापुर के युवक को गंभीर चोटें आई हैं। वह अपनी बहन के साथ कस्ता से सीतापुर शॉपिंग करने के लिए जा रहा था। उसे गंभीर हालत में एम्बूलेंस से मितौली सीएचसी लाया गया। जहां से नाजुक हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। युवक के सर में गंभीर चोटें आई हैं। महताब पुत्र रहमत अली निवासी सफ़ातपुर सीतापुर अपने खालाजात बहन गुड्डी के साथ कस्ता से सीतापुर को बाइक से जा रहा था। इसी दौरान पिपरझला के पास गन्ना भरी ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई। युवक 24 नवम्बर को होने वाली शादी की शॉपिंग करने जा रहा था।